दिल्ली कैंटोनमेंट: दिल्ली कैंट: चेक बाउंस के पुराने मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली कैंट थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर भगोड़ा आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह चेक बाउंस के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था और काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने ठिकाने पर है।