मिल्कीपुर: अधियारी चौराहा के पास सायकिल सवार अधेड़ को स्कूल की वैन ने मारी टक्कर, अधेड़ घायल
घटना शनिवार सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिल्कीपुर के थाना इनायतनगर के अस्थना पूरे रघुबर पाण्डेय गांव निवासी अधेड़ हृदयराम पाल, सायकिल से जा रहे थे। अघियारी चौराहा के पास एक स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सायकिल में टक्कर मार दी, जिससे हृदयराम पाल घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भेजा और स्कूल वैन को कब्जे में लेते हुए थाना ले गई।