शामली: शामली जिले में सीओ ट्रैफिक के नेतृत्व में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, नियमों के उल्लंघन पर काटे गए 243 चालान
Shamli, Shamli | Nov 19, 2025 बुधवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला के मार्गदर्शन और सीओ ट्रैफिक अपेक्षा निंबाडिया के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस कार्यालय से बताया कि जनजागरूकता के अलावा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर प्रवर्तन अभियान भी चलाया गया और कुल 243 चालान काटे गए।