बलरामपुर: बनकटवा रेंज के जंगलों में सक्रिय तेंदुए से ग्रामीणों की नींद उड़ी, बेलास गांव में तेंदुए के हमले से 3 भेड़ों की हुई मौत
बनकटवा रेंज के जंगलों में सक्रिय तेंदुए ने एक बार फिर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। बेलास गांव में मंगलवार देर रात पशुशाला में घुसकर तेंदुए ने हमला बोला और तीन भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। अचानक मची हलचल से गांव में दहशत फैल गई। भितवरिया गांव के रहने वाले पशुपालक राम तीरथ पिछले तीन दिनों से अपनी 90 भेड़ों के साथ बेलास गांव में ठहरे हुए थे।