हिसार: समोसे में मरा कॉकरोच मिलने पर SDO का हंगामा, परिवार को हुई उल्टी, मालिक ने मांगी माफी
Hisar, Hissar | Nov 24, 2025 हिसार में कैंप चौक स्थित न्यू सैनी स्वीट्स की दुकान से खरीदे गए समोसे से मरा हुआ कॉकरोच निकला है। बिजली निगम के SDO दुकान से समोसे व अन्य सामान लेकर गए थे।कॉकरोच निकलने के बाद वह दुकान पर पहुंचे और कहा कि कॉकरोच वाला समोसा खाने के बाद परिवार के लोगों को उल्टियां आईं।हंगामे के बाद दुकान संचालक ने SDO से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। व