कामडारा: गाँव रामतोलया पहानटोली में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा गया
Kamdara, Gumla | Nov 5, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव रामतोलया पहानटोली मे 23 वर्षीय एक महिला मंजरी तोपनो ने अपने घर के भंड़िया मे प्लास्टिक रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है उक्त महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त थी।घटना की खबर लगते ही पुलिस गाँव जाकर शव को अपने कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम हेतू गुमला भेज दी।