जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढोढर स्थित रेलवे ट्रैक बरखेड़ी रास्ता पुलिया के समीप आज गुरुवार दिनांक18 दिसंबर को समय सुबह 9:30 बजे भानाराम पिता भागुराम उम्र 29 साल निवासी नागौर राजस्थान जो मालगाड़ी जावरा से मंदसौर तरफ जा रही थी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक मालगाड़ी के सामने आ गया जिसकी चपेट में आने से हो गई मौत। पुलिस ने बताया मृतक ढोढर में काम करता था।