कुर्सेला: कुर्सेला नगर पंचायत के जमाय टोला में अज्ञात चोरों ने सूनसान घरों में चोरी की
कुर्सेला नगर पंचायत के अयोध्यागंज बाजार के जमाय टोला निवासी शंभू जयसवाल के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने चारदीवारी फांदकर मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़ा और घर के भीतर प्रवेश कर सोने के जेवरात व 50 हजार रुपए नगद चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर के सभी सदस्य टिकापटी थाना क्षेत्र के ननगोल गए हुए थे।