गोंडा: सदगुरु श्री रितेश्वर महाराज की विदाई हेलीकॉप्टर से मथुरा के लिए हुई रवाना, महाराज जी ने कहा- दबदबा था, दबदबा रहेगा
सतगुरु श्री सिद्धेश्वर महाराज जी की बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा करवाई जा रही राष्ट्र कथा करवाने के बाद विदाई हुई है,शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे सद्गुरु रितेश्वर महाराज बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर से मथुरा के लिए रवाना हुए हैं,रितेश्वर जी महाराज ने कहा लोगों को जोड़ने के लिए राष्ट्रकथा हुई है, दबदबा किसको कहेंगे गरीबों का, इसलिए नेता जी दबदबा था दबदबा रहेगा