मिर्ज़ापुर: कोतवाली देहात के समोगरा के पास ट्रक में लगी भीषण आग, चालक की हुई मौत, एक अन्य झुलसा, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के समोगारा के पास ट्रक में भीषण आग लगने से ट्रक ड्राइवर की हुई मौत एक अन्य झुलसा बुधवार की भोर लगभग 3:30 बजे जबलपुर से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर बनारस जा रही ट्रक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमे ट्रक में इंजन के नीचे से आग लग गई वाराणसी के रहने वाले चालक विजय गिरी की मौत हो गई ट्रक में सवार राजेश चतुर्वेदी झुलस गया इलाज जारी।