सिंगरौली: 30 नवंबर को विराट सनातन हिंदू सम्मेलन, हिंदुओं में जागृति के लिए होगा भव्य आयोजन
हिंदू समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता स्थापित करने के उद्देश्य से विराट सनातन हिंदू सम्मेलन का आयोजन 30 नवम्बर को किया जा रहा है। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, बस स्टैंड बैढ़न से भव्य रथ यात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गों कचनी, तेलाई, नौगढ़, परसौना, खुटार, रजमिलान एवं कोयलखूथ से होकर माड़ा में कार्यक्रम स्थल पहुँचकर मुख्य कार्यक्रम एवं समापन के रूप में संपन