बहरागोड़ा: एनएच 49 पर कुत्ते को बचाने में कार पलटी, जमशेदपुर और घाटशिला के तीन लोग घायल
बहरागोड़ा के एनएच 49 के पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे बेला चौक के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जमशेदपुर से ओडिशा के बारीपदा जा रही एक कार सड़क पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों में जमशेदपुर के बर्मामाइन्स निवासी विकास मिश्रा, घाटशिला निवासी जगन्नाथ भगत, और एक महिला शामिल हैं।