पचना गांव में शौच के लिए गई एक महिला की पहाड़ी चोटी से पैर फिसलने के कारण गिरकर मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह 8 बजे के आसपास घटित हुई। गहरी खाई में गिरने के कारण शव को निकालने में काफी परेशानी आ रही है। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।