नगीना: नगीना देहात क्षेत्र के रायपुर सादात में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हेल्प नंबरों की जानकारी दी गई
Nagina, Bijnor | Dec 3, 2025 बुधवार की सांय करीब पांच बजे मिली जानकारी के मुताबिक नगीना देहात क्षेत्र के गांव रायपुर सादात में पुलिस ने साईबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी।साईबर ठगी से सतर्कता से बचा जा सकता है।किसी को ओटीपी नम्बर न दें। ठगी का शिकार होने पर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल करके मदद ली जा सकती है।