मांट: गांव डांगोली के समीप ट्रेलर ने कुचला किशोर, मौके पर हुई मौत
Mat, Mathura | Jan 4, 2026 गांव डांगोली के समीप ट्रैलर ने कुचला किशोर,मौके पर हुई मौत मांट थाने के अंतर्गत वृन्दावन रोड पर गांव डांगोली के समीप रविवार सुबह 10 बजे करीब 15 वर्षीय कान्हा पुत्र बालकिशन सड़क पार कर रहा था,तभी वृन्दावन की ओर से गंगा जल प्रोजेक्ट के पाइप लेकर आ रहे ट्रैलर ने कान्हा को कुचल दिया,जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई,हादसे के बाद ट्रैलर चालक मौके से भाग गया।