सुगौली: सुगौली रेलवे स्टेशन की पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में दो ट्रॉली विदेशी शराब बरामद की
सुगौली रेल पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर नियमित जांच के दौरान दो ट्रॉलियों में 57 बोतल बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष ने मंगलवार को बारह बजे जानकारी देते हुए बताया कि बैग लावारिस हालत में पड़ा था। जिसकी जिम्मेवारी किसी ने नही ली। मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।