डीडीयू जक्शन से RPF ने बचपन बचाओ आंदोलन के तहत टीम ने 8 नाबालिगों को रेस्कयू कर उन्हें सुरक्षित किया, जो अजमेर किसी फैक्टरी में काम करने जा रहे थे, सभी नाबालिग बंगाल और कैमूर बिहार से आ रहे थे और उनकी उम्र 13 से 16 वर्ष के बीच थी। वही RPF ने शुक्रवार को दोपहर 02 बजे जानकारी दी बताया कि सभी को सुरक्षित घर भेजनें के लिये रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।