अन्ता: तहसीलदार अंता मंजूर अली दीवान ने कहा, फसल खराबे के मुआवजे का भुगतान जल्द होगा
Antah, Baran | Nov 19, 2025 तहसीलदार अंता मंजूर अली दीवान ने बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ संवत 2082 वर्ष 2025 में हुए फसल खराबे के मुआवजे का भुगतान जल्द किया जाएगा। इसके लिए संबंधित हल्का पटवारी को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। उन्होंने बताय कि फसल खराबे के मुआवजा राशि का भुगतान सीधे खातेदारों को किया जाना है। इस प्रक्रिया के तहत, मुआवजे के लिए जरूरी दस्तावेजों...