रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक पैदल से सिहोरा की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। घटना खितौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 बीपी पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है।