सितारगंज: शिवमय हुआ सितारगंज, झूम उठे कांवरिये, अलग-अलग मंदिरों से सैकड़ों की संख्या में हरिद्वार को रवाना हुए कावड़िये
सितारगंज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सितारगंज से अलग-अलग मंदिरों से कांवरियों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।खटीमा रोड स्थित मोनी बाबा मंदिर, जेल कैम्प रोड स्थित प्राचीन भूमिया देवी मंदिर, चिंतीमजरा स्थित शिव मंदिर, मीना बाजार स्थित साई मंदिर से सैकड़ो की संख्या में कांवरिये सितारगंज से हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेने के लिऐ रवाना हुऐ।