बानो क्षेत्र के गेनमेर में सोमवार रात्रि जंगली हाथियों झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और पांच घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ घरों में रखें अनाज को अपना निवाला बना लिया, मिली जानकारी के अनुसार 35-40 की झुंड में जंगली हाथी गेनमेर पहुंच गए और कार्तिक बड़ाईक, बालेश्वर कुम्हार,सुरेश धोबी तथा पुरूषोत्तम बड़ाईक घर ध्वस्त करते हुए घर में रखे अनाज चट कर गये, वही गेनमेर प