पटेल नगर: जखीरा गोलचक्कर पर टाटा टियागो कार ने दो राहगीरों को कुचला, अस्पताल में दोनों की मौत
मोती नगर थाने में पीसीआर कॉल आई कि जाखिरा गोलचक्कर पर एक जोरदार एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हादसा करने वाली गाड़ी टाटा टियागो मौके पर खड़ी है, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। दो घायल लोगों को पीसीआर वैन से अस्पताल ले जाया गया था। फिर गंभीर हालत देखते हुए परिवार वालों ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए।