जैतपुर के दरशिला गांव में लोक संस्कृति और आदिवासी परंपराओं का प्रतीक छेरछेरा खिचरहाई पर्व पूस पूर्णिमा पर उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने सैला नृत्य कर खुशियां मनाईं और घर-घर से अनाज एकत्र किया। इसके बाद सभी ने एक स्थान पर एकत्र होकर पारंपरिक खिचड़ी बनाई और सामूहिक रूप से भोजन किया। यह आयोजन शनिवार शाम चार बजे हुआ ।