पंजवारा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौक पर बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में पंजवारा थाना में पदस्थापित सुरेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। गुरुवार करीब 9:00 बजे सबको पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक मुंगेर जिला के सुपौल जमुआ गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे।