उचाना: जींद: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर कार की टक्कर में महिला की मौत, दो गंभीर घायल
Uchana, Jind | Nov 28, 2025 जींद जिले में हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर सच्चा खेड़ा गांव के पास एक कर और ऑटो में टक्कर हो गई इस हादसे में ऑटो सवार 57 वर्षीय महिला मूर्ति देवी की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई यह घटना तब हुई जब यह मतलोडा दवाई लेने जा रहे थे दबलन गांव वाशी नरेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी और सास के साथ मतलोडा जा रहे थे