कुम्हरवारा ग्राम में रेत से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार ठोकर,बाल बाल बचा वाहन चालक
बड़वारा थाना क्षेत्र के कुम्हरवारा ग्राम में रेत से भरा ट्रक ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार सामने से ठोकर मार दी। गनीमत रही कि घटना में वाहन चालक को मामूली चोटे आई है। हालांकि वाहन का काफी नुकसान हुआ है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने ओवरलोड परिवहन को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के समझाइस के बाद मामले को शांत कराया गया है।