झौथरी: सीथल गांव में बही भक्ति की रसधारा, तुलसी विवाह में श्रद्धा का ज्वार दिखा
गांव सिथल में पाटीदार समाज द्वारा रविवार को बड़े ही हर्ष, उल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ तुलसी विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समाजजनों की उपस्थिति में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति, संस्कृति और एकता की सुंदर झलक देखने को मिली।सुबह से ही गांव का माहौल भक्तिमय रहा। समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाए और तुलसी विवाह की तैयारियों