रावनवाडा शिवपुरी थाना क्षेत्र के हर्रई में काना भैंसा में पथरई नदी में डूबकर साठ साल के किसान मोहन लाल कुमरे की मौत हो गई। शव को रविवार को निकाला गया। पुलिस ने चार बजे पोस्टमार्टम कराया। नदी में मोटर देखते समय कगार से पैर फिसलने से शनिवार 5 बजे किसान सीधे नदी में गिर गए।जिस जगह पर शव मिला वहां मृतक के ख्ेात की मोटर नदी में लगी थी।