रजपुरा थाना क्षेत्र के रजपुरा बहजोई लिंक मार्ग पर गांव सैंडोरा के समीप सोमवार शाम करीब 7 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव डुप्टा खुर्द निवासी शौकत अली पुत्र मोहम्मद अली उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार गई ब्यौरा निवासी हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।