हिण्डोली: वेदांता पिंक सिटी मैराथन में 21 किमी दौड़ लगाकर दिया स्वास्थ्य का संदेश, पदक जीतकर बढ़ाया बूंदी का मान
Hindoli, Bundi | Nov 30, 2025 वेदांता ग्रुप की ओर से जयपुर में पिंक सिटी मैराथन आयोजित हुई, जिसमें 5 किमी, 10 किमी व 21 किमी वर्ग में दौड़ प्रतिस्पर्धाएं हुई। मैराथन का उद्घाटन वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया।बूंदी खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, उपाध्यक्ष सन्नी चौधरी, संयुक्त सचिव हिमांशु सिंह व सदस्य गोविन्द प्रजापत ने 21 किमी दौड़