गुरुवार की सुबह 11:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक की बेतला शाखा में ग्रामीणों का जमकर हंगामा हुआ बैंक कर्मियों के लापरवाही के कारण । जहां खाताधारी ने बैंक कर्मियों पर यह आरोप लगाया कि बैंक कर्मी समय से नहीं आते हैं, कभी-कभी तो आते ही नहीं है ,आते भी है तो बैंक में खाताधारी का काम नहीं करते हैं और खाताधारियों को परेशान करते हैं। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ गुरुवार को।