ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के चांदा ग्राम में भक्ति जागरण में श्रद्धालु ताली बजाकर झूमते नजर आए
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के चांदा ग्राम में28अक्टूबर मंगलवार की रात10 बजे भक्ति जागरण का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश रंजन और जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार आदि ने मिलकर फीता काटकर किया।इसकी सूचना29 अक्टूबर को4बजे दी गई।पश्चिम बंगाल,बिहार आदि जगहों से आए प्रचलित कलाकारों ने छठ माता आदि देवी देवताओं से संबंधित गीत,संगीत,भाव नृत्य का प्रदर्शन किया।झूमे दर्शक