वजीरगंज प्रखंड स्थित दखिनगांव से आज सुबह सुबह बहुत हीं दर्दनाक घटना की सूचना मिली। इस घटना में वृद्ध महिला समेत एक नवजात बच्चे की मौत हो गई साथ में एक और महिला जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वो भी मौत से जंग लड़ रही है। घटना का मुख्य कारण बंद कमरे में बोरसी के धुएं से दम घुटने से बताई जा रही है। #राजधानीन्यूजlive #Rahulranjan #Wazirganj