बांसडीह: सहतवार कस्बे में अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Bansdih, Ballia | Dec 21, 2025 सहतवार कस्बा स्थित बकुली दास मठिया परिसर से अभिषेकात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर रविवार के दिन वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में कस्बे के लोगों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।।इस मौके पर हर-हर महादेव के जयकारे लगाते रहे। और लोग पूरी तरह से आस्था में डूबे रहे।