चौपारण: चौपारण के ग्राम भंडार परसतारी एवं आसपास के क्षेत्र में महुआ शराब के संचालित जलती भट्ठियों पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
हजारीबाग उत्पाद एवं गया मध्य निषेध विभाग के साथ संयुक्त रूप से चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम भंडार परसातरी एवं आसपास के क्षेत्र में महुआ शराब की संचालित जलती भट्ठियों में छापामारी कार्य किया गया। बता दे कि इस कार्य में अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन, ड्रम ,कटिंग मशीन इत्यादि से छापामारी की गई। जिसमें करीब 18000 किलोग्राम किण्वन योग्य जावा महुआ विनिष्ठ कर उपकरण एवं तैयार चुलाई शराब करीब 1200 लीटर जप्त किया गया।