तोकापाल: पोटानार हाई स्कूल के सामने सड़क दुर्घटना, कार और बाइक की टक्कर, बड़ा हादसा टला, मौके पर पहुंची पुलिस
बस्तर जिले के जगदलपुर चित्रकोट पर स्थित ग्राम पोटानार में विपरीत दिशाओं से आ रही एक बाइक और एक कार की आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई । लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई । दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले को सुलझाया ।