रोहतक: एंटी नारकोटिक्स टीम ने सापला से एक युवक से 1 किलो 96 ग्राम गांजा बरामद किया, मामला दर्ज
Rohtak, Rohtak | Nov 20, 2025 रोहतक की एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल टीम ने एक युवक से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बराबर किया है आरोपी युवक के पास से 1 किलो 96 ग्राम गांजा बरामद किया है आरोपी को अदालत में पेश किया गया एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल टीम के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके आधार पर सापला से अनुज उर्फ अनु भांजा पुत्र दलबीर सूर्य नगर खेड़ी सापला को गिरफ्तार किया।