नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या अब वन्य जीवों के लिए भी खतरा बनती जा रही है। शुक्रवार सुबह बजरंग घाट–शंकर घाट वन परीक्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाई गई फेंसिंग के पास एक चीतल की मौत का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के अनुसार तीन से चार आवारा कुत्तों के झुंड ने विचलन कर रहे चीतल के बच्चे पर हमला किया।