बलिया सुखपुरा मार्ग पर धरहरा गांव के समीप मंगलवार के देर रात लगभग 11:30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दिवाल तोड़ते हुए घर में घुस गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। सभी को आनन फानन में जिलाचिकित्सालय पहुंचा गया।जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया। शेष अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।