शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के दर्जनों गांवों में किसान कर रहे सिंघाड़े की खेती, लाखों रुपये कमा रहे हैं
शिवसागर प्रखंड क़े दर्जनों गाँवो क़े ताल और तलाबों किसान जमकर सिंघाड़े की खेती कर रहे है।जहाँ बुधवार को दोपहर 1 बजे क़े करीब जानकारी देते हुए ग्राम मदेनी क़े किसान अशोक कुमार ने बताया की हमलोग अपने गाँव क़े बगल में ताल में लगे पानी क़े बिच किसान जमकर सिंघाड़े की खेती कर रहे है।वही सिंघाड़े की खेत कर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे है।