बादली: दरियापुर और लगरपुर गांव में पहुंचे कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना
Badli, Jhajjar | Apr 11, 2024 उपमंडल बादली के गांव दरियापुर,लगरपुर, लोहट,देवरखाना में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स पहुंचे I उन्होंने कहा कि अब की बार जनता तोड़ेगी भाजपा का अहंकार I कुलदीप वत्स ने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा से है दुखी I बादली गांव का दौरा करने पहुंचे थे विधायक कुलदीप वत्स I