लक्सर: से होकर आने वाली अमृतसर-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 19 घंटे लेट
आज सोमवार को यात्रियों के लिए रेल का सफर बहुत मुसीबत भरा रहा। एक तरफ कोहरे की संभावना की चलते लक्सर की काफी ट्रेंनें निरस्त रही, वहीं बाकी गाड़ियों के लेट आने से परेशानी और बढ़ी। इनमें अमृतसर छपरा स्पेशल एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 19 घंटे देरी से चली। सोमवार शाम 4 बजे के बजाय यह ट्रेन मंगलवार दोपहर तक लक्सर आने की उम्मीद है।सर्दियों में कोहरे के चलते हर साल कई