भिंड के गौरी सरोवर पर आज गुरुवार के रोज दोपहर 1 बजे खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम के तहत फुटबॉल और रास्सा कस्सी खेल का प्रमोशन किया गया जिसमें आम नागरिकों के द्वारा भाग लिया गया यह खेल 11 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेंगे और इस खेल में 21 विधाओं का आयोजन ब्लॉक एवं जिला और संभाग सहित राज्य स्तर पर किया जाएगा इस खेल कार्यक्रम में की लोग मौजूद रहे