ठेठईटांगर: ठेठईटाँगर में सड़क हादसा: बैरिकेडिंग से टकराकर घायल युवक की हालत गंभीर
शुक्रवार दोपहर 2 बजे ठेठईटाँगर के तिवारी बाबा लाइन होटल के सामने एक बाइक सवार युवक बैरिकेडिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। बताया गया कि युवक नशे में था। घायल को अस्पताल पहुँचाने में प्रमुख बिपिन पंकज मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।