महागामा से रायपुर के लिए केंगण वॉटर सेमिनार में शामिल होने रवाना हुआ दल। (झारखंड)। एनेजिग केंगण वॉटर की 3 दिवसीय सेमिनार आगामी 19, 20 एवं 21 दिसंबर 25 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित की जाएगी। इस सेमिनार में भाग लेने के लिए महागामा बसुआ चौक से एक दर्जन लोग बस के माध्यम से रायपुर के लिए रवाना हुए।इस दल का नेतृत्व टीम लीडर अरुण कुमार ठाकुर कर रहे है।