बिलासपुर जिला के कंदरौर साथ लगते घुमाणी चौक के निवासी 23 वर्षीय आर्यन चंदेल जर्मनी में अचानक ही लापता हुए हैं। आर्यन चंदेल जर्मनी में पढ़ाई कर रहे थे। 15 जून रविवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक झील में तैरने गए थे, जिसके बाद से वे लापता हैं। हालांकि वह बेहतर तैराक भी बताए जा रहे हैं लेकिन झील में नहाते समय उनके डूबने की बात कही जा रही है।