गोपालपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टोटो को पीछे से मारी टक्कर, टोटो गड्ढे में पलटी, स्कॉर्पियो फरार
गोपालपुर सैदपुर मार्ग में दीक्षा पब्लिक स्कूल के समीप नीले रंग की गोगो टोटो को पीछे से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी ने शुक्रवार की शाम ठोकर मारते हुए थाना की तरफ रफू चक्कर हो गई। ठोकर लगते ही टोटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। वहीं टोटो चालक ने स्कारपियो को पकड़ने के लिए एक बाइक का सहारा लेकर पीछा भी किया, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी।