जिले के थाना किरनापुर अंतर्गत ग्राम कटंगटोला लोढांगी में सोमवार सुबह करीब 10 बजे जातिगत अपमान, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित ईश्वर मड़ावी ग्राम कटंगटोला लोढांगी निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अजय आवरे ने किराने के सामान के पैसे को लेकर सार्वजनिक स्थान दुर्गा चौक के पास उसे जातिगत गालियां दीं, हाथ-मुक्कों व लातों