धरियावद: देवनारायण योजना के तहत संचालित समन्त भद्र संस्थान में हंगामा व तोड़फोड़ के बाद MLA थावरचंद डामोर ने किया निरीक्षण
देवनारायण योजना के अंतर्गत संचालित हॉस्टल नंदनवन समंत भद्र संस्थान का MLA थावरचंद डामोर ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भोजन,आवास,स्वच्छता,अध्ययन सामग्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए है। सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक के निर्देश दिये है।