सहजनवा: कालेसर जीरो प्वाइंट पर भूसा लदा ट्रक पलटा, चालक-खलासी बाल-बाल बचे, घने कोहरे से हाईवे पर लगा जाम
गीडा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह कालेसर जीरो प्वाइंट के पास घने कोहरे के कारण एक भूसा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या UP 21 CT 4603 बलिया जिले से भूसा लादकर संतकबीरनगर की ओर जा रहा था।